कंगना रनौत” जिन्हे बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक सफल अभिनेत्री के रूप में देखा जाता है, अपने अभिनय की कला के आधार पर फिर से एक नयी फिल्म के साथ इंडस्ट्री में प्रवेश करने जा रही है। कंगना रनौत एक ऐसी अभिनेत्री है जिन्होंने इंडस्ट्री के तीनो खान के साथ काम किये बिना ही इतनी सफलता प्राप्त की है। काफी विवादों का हिस्सा बनने के बाद भी कंगना ने अपनी गरिमा नहीं छोड़ी, केवल अपने कार्य को सिद्ध करने पर अपना ध्यान केंद्रित किया। आज उसी केन्द्रीकरण से , झांसी की रानी को सम्मान देने वाली आगामी फिल्म “मणिकर्णिका” जिसमे कंगना रनौत प्रमुख किरदार निभाने वाली है, उसका अविश्वसनीय प्रभाव बड़े स्तर पर लोगो को फिल्म के प्रति उत्साहित कर रहा है।
कंगना रनौत के अनुसार झांसी की महारानी जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया, उस व्यक्तित्व का किरदार निभाना अपने आप में ही एक गौरव की बात है। इस फिल्म के ट्रेलर का प्रदर्शन देखने के बाद लोगों में कंगना को नए लुभावने रूप में देखने की उत्सुकता जाग उठी है। ट्रेलर में कंगना रनौत को एक आकर्षित रूप में देख कर लोगों की प्रतिक्रिया देखने योग्य है कंगना उसी योग्यता को देखते हुए अपने प्रशंसकों को यह आश्वासन दे रही है की उन्हें ये फिल्म जरूर पसंद आएगी। सूत्रों के अनुसार मणिकर्णिका वर्ष की एकमात्र सबसे प्रतीक्षित फिल्म कहलायी जा रही है। लोगो की उत्सुकता को और न बढाते हुए यह फिल्म 26 जनवरी 2019 गड्तंत्र दिवस, गौरवपूर्ण अवसर पर सिनेमा घरों में प्रदर्शित की जाएगी।