9 दिवस पश्चात मुंबई में एक दिन पूर्व समाप्त हुई बेस्ट बस की हड़ताल के बाद शिव सेना अपने उपर लगे सभी आरोपों को गलत साबित करने में जुट चुकी है ! शिवसेना मुंबई नागरिक निकाय पर शासन करने वाली एकमात्र पार्टी है ! शिवसेना के प्रवक्ता अनिल परभ द्वारा यह बयान दिया गया कि हड़ताल को लेकर सेना के खिलाफ विरोधी पार्टी द्वारा षडयंत्र रचा गया है जो किसी भी मायने में उचित साबित नही होता ! गरुवार को अनिल परभ से बातचीत के मध्य यह बात सामने आयी की संघ नेता शशांक राव द्वारा जो आलेख जनता के सामने प्रदर्शित किया गया वह किसी अन्य व्यक्ति ने लिखा था ! परभ के अनुसार यह राजनीतिक चक्रव्युह केवल सेना की अपकीर्ति करने के लिए किया गया !
उनके अनुसार इस राजनीतिक खेल के पीछे अदृश्य हाथ छिपे हैं जिन्होने राव को हड़ताल लागू करने के लिए मदद की थी ! उन्होने इस बयान में सांसद का ज़िक्र करते हुए राज्य सभा एमपी ऩारायण रांणे, एमआईसी कपिल पाटिल तथा भाजपा मुंबई प्रमुख आशिष शेलर को भी चर्चा का विषय बनाया ! परभ ने कहा की राव के द्वारा दिया गया बयान जिसमे यह कहा गया की बेस्ट बस कर्मचारियों की तनख़्वाह 7,500 से अधिक नही बढ़ायी गयी है , जो बिल्कुल अनुचित साबित होता है ! क्योंकी इस तनख्वाह में 3,500 की वृद्धी की गई है ! परभ ने रांणे, पाटिल, शेलर को, सेना का समर्थन करने के लिए धन्यवाद कहा !