दबंग नायिका सोनाक्षी सिन्हा जिन्होने बॉलिवुड के भाईजान के साथ इंडस्ट्री में प्रवेश किया तथा बड़ी बड़ी फिल्मों के साथ सामने आयी है ! धर्मा प्रोडक्शन की बड़े स्तर पर बन रही फिल्म कलंक के बाद फुकरे फिल्म के निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा की फिल्म हैप्पी फिर से भाग जाएगी में सोनाक्षी होशियारपुर के छोटे से गाँव की पंजाबी लड़की का किरदार निभाने वाली है ! सूत्रों के अनुसार यह फिल्म दर्शकों को बहुत संयोजित करेगी क्यूँकी लेखक गौतम मेहरा ने इस कहानी को ऐसे रचनात्मक रूप में व्यक्त किया है की यह पूर्णतः उन लड़कियों को जिन्हे आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया जाता , प्रभावित करेगी!
इस फिल्म के गीत टी – सीरीज़ द्वारा प्रक्क्षेपित किये जाएँगे ! सूत्रों के अनुसार इस फिल्म में आगे वरुणा शर्मा, अन्नू कपूर, तथा कुलभूषण ख़रबंदा जैसे जाने माने कलाकारों को पात्रवर्ग किया जाएगा! सोनाक्षी के अनुसाऱ यह फिल्म करना उनके लिए एक सौभाग्यपूर्ण बात होगी क्यूँकी इस फिल्म के द्वारा वह अधिकतम लड़कियों को काफी विषयों के बारे शिक्षित कर पाने में समर्थ सिद्ध होंगी जिसके लिए वह बेहद खुश हैं! सूत्रों के अनुसार यह फिल्म 2अगस्त 2019 को सिनेमा घरों में प्रदर्शित की जाएगी!