धमाल मचाने वाली प्रहसन फिल्म जिसे बॉक्स अॉफिस पर 2007 में “धमाल” नाम से प्रदर्शित किया गया फिर यही फिल्म “टोटल धमाल”, शीर्षक के नाम से बॉक्स अॉफिस पर अपना रंग छोड़ने वाली है ! कल इस फिल्म का ट्रेलर प्रदर्शित किया गया जिसके बाद लोगों की इस फिल्म के प्रति रुची और बढ़ चुकी है ! इस फिल्म में जाने-माने नायक नायिकाओं को पात्रवर्ग किया गया है !
दर्शकों को इस फिल्म में “सिंघम” नायक “अजय देवगन”, ” अनिल कपूर”, अदाओं की नायिका “माधुरी दिक्षित”, “रितेश देशमुख”, “अर्शद वारसी”, “जावेद जाफऱी” तथा जॉनी लीवर जैसे उत्तम कलाकारों को देखने का अवसर मिलेगा ! इस फिल्म में “दबंग” नायिका “सोनाक्षी सिन्हा” आइटम गीत करती नज़र आएँगी ! इस फिल्म के निर्देशक इन्द्रा कुमार ने पुराने गीत “पैसा ये पैसा” को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत करने का निर्णय लिया जो उनके अनुसार निश्चित ही दर्शकों को पसंद आएगा ! यह फिल्म 22 फरवरी को सिनेमा घरों में प्रदर्शित की जाएगी जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है !