मुंबई में आए दिन आग से संबंधित हादसों में बढो़तरी देखकर मुंबई अग्निशामक केंद्र द्वारा अग्निशामकदल प्रशिक्षण केंद्र बनाने का निणर्य लिया गया जो बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय माना जा रहा है ! यह अग्निशामकदल प्रशिक्षण केंद्र कान्दिवली के ठाकुर गांव में बनाया जाएगा जो देश में इस प्रकार का पहला केंद्र होगा ! इस केंद्र में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों के सामर्थय में विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिये जाने की योजना बनाई गई है !
वास्तविक जीवन की स्थिति से लड़ने के लिए उर्धवाधर बचाव संचालन तथा समस्तरिय संचालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा ! अग्निशामकों को आग से संबंधित नमूने उपलब्ध करवाए जाएंगे तथा उस प्रकार की स्थिती से लड़ने की पूरी योजना बताई जाएगी ! नागरिक निकाय के अनुसार 2018-19 के आग से संबंधित हादसों में कमी लाने के लिए बाईकुला हेडक्वार्टस का निर्माण किया गया है ! यह निश्चित है कि इस निर्णय द्वारा इन हादसों में ज़रूर कमी आएगी !