बॉलिवुड इंडस्ट्री के तराशे हुए कलाकार आमिर खान जिन्होने अभी तक बॉलिवुड इंडस्ट्री को केवल बेहतरीन फिल्में ही दी है, और अब फिर से वह अपनी नई फिल्म के साथ आने वाले है ! आमिर खान ने अपनी इस फिल्म का शीर्षक 13वर्ष पूर्व उन्ही की आयी फिल्म “रंग दे बसंती” के मशहूर गीत “रूबरू रौशनी” से लिया गया है जिसके संगीतकार “ए.आर रहमान” तथा लेखक “परसून जोशी” हैं ! यह फिल्म दर्शकों के बीच उतसुक्ता का संचार कर रही है कयोंकी आमिर ख़ान ने इस फिल्म को सिनेमा में प्रदर्शित करने के बजाय टी.वी पर प्रदर्शित करने का निर्णय लिया है !
आमिर के अनुसार इस निर्णय का कारण इस फिल्म को अधिक से अधिक दर्शकों तक पहुँचाना है जिसमें टी़ वी. जैसा माध्यम सबसे उचित कहलाएगा ! अंतत: आमिर ने इस फिल्म के पहले प्रदर्शन की घोषणा कर दी है जिसमें यह कहा जा रहा है की यह फिल्म 26 जनवरी, गणतत्रं दिवस को 11 बजे टी़ वी. पर प्रदर्शित की जाएगी ! आमिर ने इस फिल्म की स्क्रीनिंग में सभी जाने माने कलाकारों को बुलाया जिसमें वह अपनी पत्नी किरन राव , बेटे जुनैद, तथा बेटी ईरा के साथ उपस्थित थे !