दिवस पूर्व दिल्ली के राजपथ पर भारत का 70वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमें भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 150वीं वर्षगांठ को चिह्नित किया तथा 22 प्रकृकिमनोहर चित्रों की श्रृंखला का संग्रथन महात्मा गाँधी के जीवन के पहलुओं को बताने के लिए प्रदर्शित किया गया ! इन 22 प्रकृतिमनोहर चित्रों में से 16 चित्र केंद्रशासित प्रदेशों के थे तथा 6 विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों के थे ! इसके अलावा कृषि विभाग, बिजली , पीने का पानी, स्वछ्ता, भारतीय रेल, अादी विभागों के प्रकृकिमनोहर चित्र प्रदर्शित किये गये !
उत्तराखंड के प्रकृकिमनोहर चित्र में “कौशानी अनाशक्ति आश्रम” को प्रदर्शित किया गया जहाँ 1929 में गाँधी जी ठहरे थे ! उसमें गाँधी जी को उनकी किताब “अनाशक्ति योगा” को लिखते हुए प्रदर्शित किया गया जो वह देवदार पेड़ के नीचे पहाड़ की पृष्ठभूमि पर लिख रहे थे ! एसी ही विभिन्न मनोहर प्रदर्शनियाँ दिखाई गयी जिनमें से एक थी दिल्ली की प्रदर्शनी जिसमें बिरला घर को प्रदर्शित किया गया जो वर्तमान में गाँधी स्मृति के नाम से जानी जाती है ! एसे ही विभिन्न प्रदर्शनियाँ महात्मा गाँधी को समर्पित की गई जो दृश्य अत्यंत गौरवान्वित था !