बॉलिवुड इंडस्ट्री की अद्भुत अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने अपनी उस परिस्थिती पर किताब लिखी जब वह कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रही थी ! जी.जयपुर साहित्य उत्सव 2019, में मनीषा ने अपनी लिखी हुई किताब “हील्ड” : कैंसर ने मुझे कैसे नया जीवन दिया” का प्रक्षेपण किया ! इस किताब में मनीषा ने न केवल अपनी कैंसर की परिस्थिती का वर्णन किया है बल्कि अपने जीवन में उन्होने किस प्रकार आगे बढ़कर बॉलिवुड इंडस्ट्री की यात्रा में कदम रखा, उन सभी पहलुओं का विस्तारपूर्वक वर्णन किया है ! 48 वर्ष की अभिनेत्री मनीषा कैसे एक कलाकारा से लेखक की तरफ आकर्षित हुई, उनके अनुसार वह यह सारी गहनीय बातें अपने चाहनेवाले दर्शकों के साथ बांटना चाहती थी !
मनीषा के अनुसार इंडस्ट्री में प्रवेश करने से अब तक का सफर अत्यंत प्रभावशाली रहा है जिस सफर ने उन्हें बहुत शिक्षित किया है ! इस सफर को एक कहानी के रूप में मनीषा द्वारा वर्णित किया गया ! उनका मानना है कि उनके द्वारा लिखी गई यह किताब दर्शकों को ज़रूर प्रभावित करेगी क्यूँकी यह न केवल उनके सफर की कहानी है बल्कि हर उस व्यक्ति की कहानी है जो ऐसी ही परिस्थितियों से गुज़रा हो !