बिहार जिसे सबसे पिछड़ा हुआ राज्य माना जाता है उसी पिछड़े हुए राज्य को उभरता हुआ राज्य बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा कुछ अहम निर्णय लिए गये ! परिवहन मंत्री “नितिन गडकरी” द्वारा बिहार राज्य में 7 सड़क तथा नदी परियोजना लाने का निर्णय लिया है ! गडकरी इस परियोजना का उद्घाटन तथा विभिन्न सड़कों की आधारशिला रखने की शुरूआत 30 जनवरी से करने वाले हैं ! सूत्रों के अनुसार इस परियोजना में 871.61 करोड़ की राशी निवेश में लगाई जाएगी ! सड़क परिवहन मंत्रालय के बयान अनुसार यह निर्णय केंद्रीय कृषि मंत्री तथा किसान कल्याण मंत्री “राधा मोहन सिंह” अथवा बाकी सहकर्मियों सहित लिया गया है !
इस परियोजना के अनुसार रक्सौल के लिए 505 करोड़ का निवेश तथा बाघा, पश्चिम चंपारन के लिए 353.71 करोड़ का निवेश जारी किया गया है ! इस परियोजना के अंतर्गत बिहार के बहुत सारे स्थानों को सम्मिलित किया गया है ! यह परियोजना गंगा नदी से कार्गो तक का संबंध बनाएगी तथा जलमार्ग द्वारा नेपाल के साथ परिवहन संबंध बनाने में सफल सिद्ध होगा !