मै जिस दाैर से गुजर रहा हूं
उस दाैर की बात न कहूं तो क्या कहूं ?
खून से लथपथ पथ
युद्धरत जनपथ
अाैर घर की बात न कहूं तो क्या कहूं ?
इतिहास की सच्चाई बताउंगा
तो अाप खामखा रुठ जाअोगे
अापके चरित्र से परदा उठाऊंगा
तो शर्मसार होकर टूट जाअोगे
सबको पता है
अापका करतब क्या
इज्जत क्या
अाैर क्या है सोच
मै कवी हूं , कवी हूं मै !
कविता का फर्ज ना निभाऊ तो क्या कहूं ?
– वीरा राठोड