कार्तिक आर्यन और कृती सेनन की आने वाली फिल्म “लुक्का छिप्पी” जिस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है उसका एक गीत अंततः प्रदर्शित किया जा चुका है ! यह गीत दर्शकों को इतना पसंद आ रहा है की दर्शकों की इस फिल्म के प्रति उतसुक्ता और बढ़ रही है ! इस फिल्म का यह पहला गीत “पोस्टर लगवा दो” हाल ही में ही प्रदर्शित किया गया जो लोकप्रिय होता जा रहा है ! दर्शकों को इस फिल्म में कार्तिक और कृति की जोड़ी भी बहुत पसंद आ रही है जो पहली बार बड़े परदे पर एक साथ नज़र आएगी !
इस गीत में कार्तिक और कृति दोनों ही अलग रूप में दिखाई देंगे ! निर्देशक “लव रंजन” की फिल्म “सोनू के टीटू की स्वीटी” में कार्तिक के द्वारा निभाए गये अद्भुत किरदार के बाद उनके चाहने वाले दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है ! यह फिल्म 1 मार्च को सिनेमा घरों में प्रदर्शित की जाएगी जब दर्शकों की इस फिल्म के प्रति उतसुक्ता देखने योग्य होगी !