2019 के फरवरी माह के आरंभ होते ही वर्ष के बजट की घोषणा की गई ! चुनाव सत्र के आरंभ होने के माह पूर्व वित्त मंत्री “पियूष गोयल” तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 2019 का बजट सत्र घोषित किया गया ! मोदी के अनुसार यह बजट किसानों के लिए राहत देने वाला सिद्ध होगा ! इस बजट में ऐसी बहुत सी योजनाओं को शामिल किया गया है जो किसानों को उनका जीवन आसानी से निर्वाह करवा पाने में सफल सिद्ध होगी !
पियूष गोयल ने यह घोषित किया की इन योजनाओं के अंतर्गत किसानों को वर्ष में 6000 रूपयों की मदद करने का निर्णय लिया है, जिसमें उन्हें करों से मुक्ति मिलेगी ! उनके अनुसार यह बजट उन नागरिकों के लिए है जिनकी धन संबंधित परिस्थितियों के कारण जीने या मरने की हालत हो जाती है ! यह बजट विषेषतः तीन वर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया है 1. किसान, 2.मध्यम श्रेणी के नागरिक, बुज़ुर्ग वर्ग तथा छोटे व्यापार करने वाले नागरिक ! नरेंद्र मोदी के अनुसार पूर्ण बजट चुनाव के पश्चात घोषित किया जाएगा !