सोनम कपूर और राजकुमार राव की एक साथ परदे पर पहली बार प्रदर्शित हुई फिल्म “एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा” ने पहले दिन में 3.30 करोड़ का व्यापार किया ! इस फिल्म का दर्शकों के बीच लोकप्रिय होने का कारण इस फिल्म में अनिल कपूर तथा जूही चावला जैसे अद्भुत कलाकारों को पात्रवर्ग करना हो सकता है ! सूत्रों के अनुसार यह फिल्म दूसरे तथा तीसरे दिन भी आश्चर्यजनक व्यापार करने वाली है !
हालाँकी इस फिल्म के प्रतियोगिता में भी कई फिल्मों को देखा जा रहा है जिनमें यामि की फिल्म “उरी” -“दि सर्जिकल स्ट्राइक” तथा कंगना, की सूत्रों में बनी हुई फिल्म मनिकर्णिका को सम्मलित किया जा रहा है, जो इस फिल्म को कड़ी टक्कर दे सकती हैं ! लेकिन इस फिल्म के निर्देशक शेली चोपड़ा धर तथा निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने इस फिल्म से कई उम्मीदें लगा रखी है जो बेशक ही पूरी होंगी !