रविवार को कोलकाता पुलिस प्रमुख राजीव कुमार को 8 सी.बी.आई अधिकारियों की टीम ने जबरदस्ती पुलिस स्टेशन ले जाने की कोशिश की ! उनका मानना यह था कि राजीव भी चिट घोटाले के पात्र हैं ! इस प्रतिक्रिया पर आक्रोश जताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने रविवार पूर्ण रात्री धरना प्रदर्शन किया ! इसी परिस्थिति का फायदा उठाते हुए काँग्रेस प्रमुख अध्यक्ष राहुल गाँधी ममता बैनर्जी के साथ कंधे से कंधा मिलाने उस धरना प्रदर्शन का भाग बनने के लिए आगे आए ! राहुल ने ममता को विश्वास दिलाते हुए कहा की उनकी पार्टी ममता का साथ नहीं छोड़ेगी तथा विरोधी पार्टियों की साज़िशों को सफल भी नहीं होने देगी !
बीजेपी ने राहुल की इस प्रतिक्रिया पर निशाना कसते हुए कहा की राहुल को विभिन्न व्यक्तित्व को धारण करने की कोई मानसिक परेशानी है जो उन्हे जल्द से जल्द ठीक करवानी चाहिये ! इस तर्क को देने का कारण, बीजेपी राहुल के दोगले व्यवहार को समझती है ! अगर ध्यानपूर्वक देखा जाए तो लोकसभा चुनाव की दौड़ में त्रिणमूल काँग्रेस, बीजेपी तथा काँग्रेस की ही भागीदारी देखने को मिल रही है ! यह भागीदारी अवश्य ही इस बार लोकसभा चुनाव को अलग मोड़ पर ले जाने वाली है !