पार्टियों के बीच आक्रोश की सीमा इतनी बढ़ गयी है की न तो उन्हें आदरणीय स्थानों का ख्याल है और ना ही किसी उँचे पद पर बैठे किसी व्यक्ती का ! यही सीमा उत्तर प्रदेश की विधान सभा में पार होती नज़र आई जब विरोधी पार्टियों ने बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया ! मंगलवार को गवर्नर राम नाइक की उपस्थिति में बजट सत्र घोषित करने के संदर्भ में सभा आयोजित की गई ! जिस सभा में वित्त मंत्री ने बताया की अंतिम बजट 7 फरवरी को घोषित किया जाएगा !
इस सभा में बहुजन समाज पार्टी तथा समाजवादी पार्टी ने सबसे अधिक आक्रोश जताया उस आक्रोश में ही विधान सभा में उपस्थित सभी विरोधी पार्टियों के सदस्यों ने कागज़ के गोले गवर्नर के स्थान पर फैंक कर उनके पद का अपमान किया ! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस स्थिति की निंदा करते हुए कहा की इस इस प्रकार के व्यवहार से साफ प्रदर्शित होता है कि ये लोग एसा ही शासन चाहते हैं जहाँ गुंडागर्दी का राज हो जो अत्यंत निंदनीय है !