शिव सेना नेता अमिरुद्दीन तालुकदार को बांग्लादेश की नागरिकता से जोड़ा गया ! मालाड़ आधारित “सूचना अधिकार अधिनियम कार्यकर्ता” सविता कुंबले के अनुसार “तालुकदार” बांग्लादेश के नागरिक हैं क्योंकी राष्ट्रीय नागरिकता अधिकरण में उनके पूर्वजों का भारत से कोई संबंध पाया नहीं गया ! सविता कुंबले ने “तालुकदार” पर यह आरोप लगाया की भारतीय दंड संहिता में तालुकदार के खिलाफ 10 अपराधों की सूची पाई गयी है ! उन अपराधों में चोरी, डकैती, उतपीड़न से संबंधित अपराधों को शामिल किया गया है जिसके पीछे निश्चित ही “तालुकदार” को देखा जा रहा है !
कुंबले ने यह दावा किया की तालुकदार, उसके परिवार तथा पूर्वजों का सीधा संबंध असम से है जो वह राष्ट्रीय नागरिकता अधिकरण की रिपोर्ट के आधार पर कह रहीं है ! उनके अनुसार तालुकदार के खिलाफ इतने सुबूत मिलने के बावजूद भी वह अपने अपराधों को मानने के लिए तैयार नहीं है जिसके लिए उन्हें कड़ी से कड़ी सज़ा का सामना करना पड़ेगा ! कुंबले ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से भी यह विनती की है कि वह इस विषय पर जल्द से जल्द अपना ध्यान केंद्रित करें ताकि बिना नागरिकता के रह रहे ऐसे नागरिकों को जल्द से जल्द देश के बाहर का रास्ता दिखाया जा सके !