दिवस पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रवादी काँग्रेस प्रमुख शरद पवार को निशाना बनाते हुए कहा कि उन्होने बीजेपी के सभी सदस्यों को बारामती सीट जीतने के लिए जी- जान लगाने को कह दिया है ! शाह ने कहा कि “45 सीट से कम सीटों पर विजय प्राप्त करना उनकी पार्टी का लक्ष्य नहीं है, उनका निर्धारित लक्ष्य सभी 45 सीटों पर विजय प्राप्त करना है तभी हमारी पार्टी को प्रत्यक्ष विजय प्राप्त होगी ” ! उन्होने कहा की बरामती सीट पर विजय प्राप्त करना उनका लक्ष्य बन चुका है जिस सीट की वर्तमान सांसद सदस्य शरद पवार की बेटी “सुप्रिया सुले” है !
बारामती सीट पश्चिमी भारत के अंतर्गत 48 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में से महाराष्ट्र का सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र माना जाता है ! शाह के अनुसार एक भी सीट गलत पार्टी के हाथ में नहीं जाना चाहिये, इस बात से वह सीधा-सीधा काँग्रेस पर निशाना साध रहे थे ! शाह ने एसपी तथा बाएसपी दोनों पार्टियों को निशाना बनाते हुए कहा कि “इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की उत्तर प्रदेश में कौन सी पार्टी विजय प्राप्त करती है क्योंकि उन्होंने उत्तर प्रदेश की हर स्थिती को बेहतर बनाने का लक्ष्य निर्धारित कर लिया जिन्हें वह असंभव से संभव बनाने के कठिन प्रयासों में जुट चुके हैं ! शाह द्वारा फिर से जनता को विशाल राम मंदिर के अयोध्या में ही बनने का विश्वास दिलाया गया !