देश की सबसे तीव्र गति की ट्रेन वनदे भारत एक्सप्रेस जिसने 180 किलो मीटर प्रति घंटे की गति से अपनी निर्धारित सीमा तय की है ! सूत्रों के अनुसार ट्रेन के उद्घाटन में साधारण गति पर यह ट्रेन 130 किलो मीटर प्रति घंटे की तीव्रता से निर्धारित स्थान तक पहुँची, जिसमें इस ट्रेन ने दिल्ली से वाराणसी तक की दूरी तय की ! दिल्ली से आगरा तक चलने वाली गतिमान एक्सप्रेस जिसने 160 किलो मीटर प्रति घंटे की गति से निर्धारित दूरी तय की, इसे सबसे तीव्र गति की ट्रेन माना जा रहा था जिसके बाद वनदे भारत एक्सप्रेस को अस्तित्व में लाया गया है ! इस ट्रेन का उद्घाटन शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया जा चुका है !
इस ट्रेन द्वारा निर्धारित दूरी 9 घंटे 40 मिनट में तय की जाएगी जिसका कारण यह है कि हर स्टेशन पर पहुँचने का अंतराल यह ट्रेन 240 मिनट में तय करेगी ! शनिवार को यह ट्रेन दिल्ली से प्रात: 6 बजे निकलेगी तथा दोपहर 2 बजे तक वाराणसी पहुँचेगी, उसी दिन यह वाराणसी से दोपहर 3 बजे निकलेगी तथा रात्री 11 बजे दिल्ली पहुँचेगी ! सोमवार तथा बुधवार को छोड़कर सप्ताह में हर दिन यह ट्रेन चलवाई जाएगी !