किसी भी देश की अर्थव्यवस्था ही उस देश का आधार मानी जाती है उसी अर्थव्यवस्था पर यदि कोई चोट करे तो पूरा देश इस चोट का भुगतान करता है ! पाकिस्तान के द्वारा करवाए गये पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को ही चोट पहुंचाने का निर्णय लिया है ! भारत द्वारा पाकिस्तान को सभी संदर्भों में जितनी भी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती थी उन सभी को अंत करने का निर्णय लिया गया है! इस परिस्थिति में पाकिस्तान में हर वस्तु के दामों में वृद्धि हो चुकी है जिस कारण पूरा पाकिस्तान कठिनाइयों से जूझ रहा है!
अब मोदी सरकार ने पाकिस्तान के लिए एक और कठिनाई को खड़े करने का निर्णय लिया है! इस निर्णय के अनुसार शाहपुरकंडी बांध परियोजना का कार्यान्वयन किया जाएगा जो रावी नदी से जुड़ा हुआ है ! इस कार्यान्वयन द्वारा जिस पानी की सुविधा पाकिस्तान को मिल रही थी वह जरुरतमंदों जैसे पंजाब तथा जम्मू-कश्मीर को दी जाएगी! भारत के सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा यह बयान दिया गया कि ” भारत तथा पाकिस्तान के अलग होने के पश्चात दोनों देशों को 3-3 नदियाँ मिली उसके बाद भी भारत अपनी नदियों के पानी की सुविधा पाकिस्तान को उपलब्ध करवा रहा था! अब भारत से मिलने वाली सभी सुविधाओं से पाकिस्तान को हाथ धोना पड़ेगा!