पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान को भारत से मिलने वाली हर सुविधा से दरकिनार किया जा रहा है! भारत के पकिस्तान से हर संदर्भ में जितने भी संबंध थे उन सभी संबंधों से पकिस्तान को मुक्त कर दिया जाएगा! इसमें सभी क्षेत्रों, राजनीतिक से लेकर खेल के क्षेत्र में भी भारत पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं रखना चाहता! क्रिकेट के विख्यात खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने पुलवामा हमले के संदर्भ में हमारे 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारतीय विश्व कप में पाकिस्तान को न खिलाने के ऊपर अपना बयान दिया!
उन्होंने कहा “मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस होगी यदि भारत इस विश्व कप में पाकिस्तान के साथ खेलकर उसे नहीं हराता! क्योंकि पूर्व हुए मैचों में भी कई बार पाकिस्तान को भारत ने हार का मुह दिखाया है ” ! परंतु बहुत से दूसरे खिलाड़ियों जैसे हरभजन सिंह तथा मुहम्मद अजहरुद्दीन के अनुसार यदि पाकिस्तान को विश्व कप से निकालने का निर्णय लिया जाता है तो वह सभी को मंज़ूर होगा क्यूँकि देश से बड़ा कोई खेल नहीं है ! अब देखना यह होगा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अनुसार क्या निर्णय लिया जाएगा !