“उड़ता पंजाब” जैसी अद्भुत फिल्मों का निर्देशन करने वाले इंडस्ट्री के विख्यात निर्देशक अभिषेक दूबे द्वारा फिर एक नये विषय के साथ एक नयी फिल्म निर्देश की गयी है ! यह फिल्म “सोनचिड़िया” के नाम से प्रदर्शित की जाएगी ! इस फिल्म के लेखन में भी अभिषेक दूबे ने अपना अद्भुत योगदान दिया है उन्हीं के साथ सुदीप शर्मा ने भी इस फिल्म के लेखन में अपना बराबरी का योगदान दिया ! इस फिल्म की अद्वितीय कहानी को देखते हुए अभिषेक दूबे ने इंडस्ट्री के अद्भुत कलाकारों को पात्रवर्ग किया है जिनमें सुशांत सिंह राजपूत, भूमी पेडनेकर, मनोज वाजपेयी, आशुतोष राणा, रनवीर शौरे सम्मिलित हैं !
यह फिल्म चंबल के डाकुओं की जीवनी पर आधारित है ! दूबे के अनुसार पूर्ववत्त डाकुओं के जीवन से संबंधित फिल्मों में आज तक जिस कहानी का उल्लेख किया गया है उन कहानियों से इस फिल्म की कहानी बिल्कुल अलग है ! इस कहानी में चंबल के डाकु किस प्रकार अन्न त्याग कर अपने जीवन का निर्वाह करते हैं, कितनी कठिनाइयों का सामना करते हैं, इन सभी अवस्थाओं को इस फिल्म में प्रदर्शित किया गया है ! यह फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी लेकिन देखना यह होगा कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आती है या नहीं !