अभिनंदन वर्थमान के भारत वापसी का सबको बेसब्री से इंतज़ार है ! पाकिस्तान के द्वारा अभिनंदन की रिहाई के बयान के बाद अभिनंदन को पाकिस्तान को रिहा कर दिया गया है तथा भारतवासियों एवं मीडिया का एकत्रीकरण वाघा अटारी बार्डर पर देखने को मिल रहा है ! सूत्रों के अनुसार अभिनंदन को सही सलामत वापस लाने के लिए वायुसेना का एक प्रतिनिधिमण्डल वाघा अटारी बार्डर पर पहुँच चुका है ! अभिनंदन की प्रशंसा करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में हुई कन्याकुमारी की जनसभा में भाषण देते हुए कहा कि सभी भारतवासियों को देश के वायुसैनिक अभिनंदन वर्थमान पर जो कि तमिलनाडु से हैं, उनपर गर्व होना चाहिए !
गुरुवार को नई दिल्ली में विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी के संदर्भ में शांति स्वरुप भटनागर इनाम देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां उपस्थित थे जहाँ उन्होंने कहा कि हर प्रायोगिक परियोजना के लिए मापनीयता का प्रयोग किया जाता है, और अभिनंदन तक केवल अभ्यास सत्र शुरू था लेकिन अब परियोजना को वास्तविकता में परिवर्तित करने की अवधि प्रारंभ हो चुकी है ! इसी कार्यक्रम में उन्होंने विरोधी पार्टियों पर पुलवामा तथा उरी हमले को जोड़ते हुए आरोप लगाया कि जब विरोधी पार्टियां शासन में थी तब उनके द्वारा इन हमलों को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया परंतु अब ऐसा कुछ नहीं होगा, आतंकवाद के खिलाफ भारत आवाज़ उठाएगा तथा भारत माता पर कोई खरोंच तक नहीं आने देंगे !