लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की 6 सीटों को निर्धारित किया जा चुका है ! यह घोषणा पार्टी द्वारा तब की गई जब दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति की अध्यक्ष शेहिला दिक्षित ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने से इंकार कर दिया ! उनके इंकार करने के पश्चात आम आदमी पार्टी के संयोजक गोपाल राय ने 7 में से 6 सीटों पर खड़े होने वाले प्रतिनिधियों के नाम घोषित किये ! आम आदमी पार्टी के द्वारा अतिशी को पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली से गगन सिंह, दक्षिण दिल्ली से राघव चड्डा, उत्तर पूर्वी दिल्ली से दिलीप पांडे, चांदनी चौक से पंकज गुप्ता तथा ब्रिजेश गोयल को नई दिल्ली से प्रतिनिधियों के रुप में निर्धारित किया गया है !
पश्चिम दिल्ली के लिए प्रतिनिधि की घोषणा होनी बाकी है जो जल्द ही जनता के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी ! माह पूर्व शरद पवार की अध्यक्षता की पार्टी राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन के संदर्भ में हुई सभा में राहुल गांधी आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन से इंकार करते नज़र आए ! राहुल के इंकार करने के पश्चात अरविंद केजरीवाल ने बयान में कहा कि यदि कांग्रेस उनके साथ गठबंधन के लिए आगे आती तो दिल्ली की एक भी सीट बीजेपी के हाथ में नहीं जा पाएगी ! परंतु अब आम आदमी पार्टी ने भी कांग्रेस के साथ गठबंधन करने से इंकार कर दिया है !