9 वर्ष के पश्चात रविवार को पटना में हुई रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनता के समक्ष दिये ! इस रैली में नितीश मोदी की प्रशंसा करते नज़र आए ! पटना में “संकल्प रैली” के नाम से मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए एन.डी.ए अभियान का प्रारंभ किया ! रैली में नितीश ने मोदी को विश्वास दिलाते हुए कहा कि अगली सरकार अवश्य ही मोदी के अंतर्गत बनेगी ! उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में एन.डी.ए बिहार में 40 में से 40 सीटों पर विजय प्राप्त करेगी! नितीश ने कहा कि “मैं भारत की वायु सेना की प्रशंसा करता हूँ तथा प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूँ कि उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ अपना कदम उठाया तथा यही कदम सफल साबित हुआ !
नितीश ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूर्व 5 वर्ष में भारत के विकास को ऊंचाइयों पर ले जाना, गरीब नागरिकों को मुफ्त एल.पी.जी कनेक्शन देना, तथा 5 लाख की धनराशि के साथ उनकी मदद करना कोई आम बात नहीं है ! राज्य सरकार के द्वारा किये गए कार्य की प्रस्तुति करते हुए नितीश ने कहा “जिन लोगों के पास उनके आवास के नाम पर एक कुटिया के अलावा और कुछ नहीं था उनके क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण करवाया गया तथा गाँव में रह रहे लोगों के लिए नल द्वारा जल प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध करवायी ! नितीश द्वारा यह वादा किया गया कि 2 अक्टूबर 2019 तक अधिक से अधिक घरों में शौचालयों की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी !