रविवार को हुई पटना रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर विरोधी पार्टियों के विरुद्ध तीक्ष्ण व्यंग्य करते नज़र आए ! नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस तथा अन्य पार्टियों पर निशाना साधते हुए पाकिस्तान पर भारत द्वारा किये गये वायु हमले के संदर्भ में काफी बयान दिये ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “विरोधी पार्टियां मोदी से पीछा छुड़ाना चाहती है जबकि मोदी आतंकवाद से पीछा छुड़ाना चाहता है” ! मोदी ने कहा विरोधी पार्टियों के पास मेरे लिए अपशब्द प्रयोग करने के अलावा और कोई कार्य शेष ही नहीं बचा, मेरे अनुसार हम सबको आतंकवाद के खिलाफ एक साथ आगे आकर हाथ मिलाना चाहिए तथा आतंकवाद से पीछा छुड़ाने की कोशिश करनी चाहिए !
मोदी ने कहा “वह मुझसे पीछा छुड़ाना चाहते हैं, मैं कहता हूँ हमें एक साथ आगे आकर गरीबी से पीछा छुड़ाने की ज़रूरत है, भ्रष्टाचार तथा काले धन के विषय को भारत के मार्ग से हटाने की ज़रूरत है, भारत के भावी तथा वर्तमान युवा पीढ़ी के लिए रोजगार तथा अन्य अवसर खड़े करने की ज़रूरत है ! इन सब के बावजूद भी कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान के खिलाफ वायु सेना द्वारा किये गये हमले में उपयोग किये गये शस्त्रों का सुबूत मांग रही है ! जहाँ उन्हें (कांग्रेस पार्टी) वायु सेना का मनोबल बढ़ाने पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए वहीं ऐसे सबूतों की मांग करके वह देश को शर्मसार महसूस करवा श्री हैं ! मोदी ने कहा “इन तिकड़मबाजि़यों के बाद भी यदि अब भारत पर आतंकवाद ने अपनी द्रष्टि भी उठाने की कोशिश की तो उन्हें उनका जवाब सूत समेत वापस दिया जाएगा !