दिपिका पादुकोण तथा रनबीर कपूर दोनों ही इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेता एवं अभिनेत्री हैं जिनकी जोड़ी को फिल्मी पर्दे पर दर्शकों द्वारा सबसे ज्यादा सराहा गया है ! यह जोड़ी जब जब बड़े परदे पर दिखाई दी है तब तब दर्शकों का ध्यान फिल्मों के प्रति केंद्रित हुआ है ! 3 वर्षों के पश्चात फिर इस जोड़ी को एक साथ देखने का अवसर दर्शकों को मिलेगा ! परंतु इस बार यह जोड़ी फिल्मी परदे पर न दिखकर, टेलीविजन विज्ञापन में दिखाई देंगे !
इस विज्ञापन में रनबीर कपूर तथा दिपिका के बीच दोस्ती तथा याराने के संबंध को प्रदर्शित किया गया है जिसमें दोनों के बीच रनबीर के घर में होने वाले पेंट के रंग के ऊपर चर्चा चल रही है ! यह विज्ञापन एशियन पेंट का है जिसे एक अच्छी कहानी द्वारा दर्शकों के सामने प्रदर्शित किया गया !
मीडिया के अनुसार रनबीर तथा दिपिका की जोड़ी के साथ रणवीर सिंह को जोड़ा गया था जिसमें रणवीर से दिपिका तथा रनबीर की जोड़ी को फिल्मी परदे पर देखे जाने पर प्रश्न पूछे गये ! रणवीर ने इन प्रश्नों का यही उत्तर दिया की उन्हें इस जोड़ी को फिल्मी परदे पर या एक साथ देखने से कोई परेशानी नहीं है !