अब तक रनबीर कपूर तथा आलिया भट्ट की जोड़ी उनकी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर दर्शकों के बीच चर्चा में थी ! सूत्रों के अनुसार इसी जोड़ी को न केवल फिल्मी परदे एक साथ देखा जाएगा बल्कि यह जोड़ी अपने आने वाले जीवन में भी एक साथ बंधने वाले हैं ! रनबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर, जिनकी हाल ही में स्वास्थ्य संबंधी खबर सुनने को मिल रहीं थी, एसा बताया जा रहा है कि इस वर्ष के अंत तक ऋषि भारत वापस लौटेंगे ! ऋषि ने बयान में कहा कि उनके भारत वापस लौटते ही वह आलिया और रनबीर की शादी की बात को आगे बढ़ाएंगे !
न केवल ऋषि कपूर बल्कि आलिया के पिता महेश भट्ट का भी यही कहना है कि यदि ऋषि आलिया और रनबीर की शादी को लेकर बात को आगे न भी बढ़ाते तब भी महेश स्वयं ही इस रिश्ते को आगे बढ़ाने की बात करते ! हालही में एक कार्यक्रम में इंडस्ट्री के जाने माने निर्माता तथा निर्देशक करण जौहर ने आलिया और रनबीर को शादी के संदर्भ में प्रश्न किये तथा दोनों को शादी करने की सलाह भी दी ! अब देखना यह होगा कि इतनी बड़ी खबर सत्य में परिवर्तित होगी या फिर यह केवल सुर्खियों में आने का एक माध्यम है !