नई दिल्ली – अपनी आवाज से दर्शकों के दिलों पे राज करने वाले सूफी सिंगर जावेद अली बोल रहे है ‘सारे जहाँ से अलगसा छाया है क्योंकि उनके ये अगली फिल्म का गाना है.बॉलीवूड की आनेवाली फ़िल्म ‘पुने टू गोवा ‘ ये गाना जर्नी के ऊपर है.कुछ दिन पहले मुम्बई के स्टूडियो में ये गाना रेकॉर्ड किया गया है. जावेद अली ने कहा है कि ‘अब तक मैंने बहुत गाने गाये है लेकिन इस गाने को गाने उनको सबसे ज्यादा मजा आया क्योंकि इसमें मस्ती और धमाल है .उन्हें आशा है कि ये गाना सुपरहिट होगा.इस गाने को पी.शंकरम ने म्यूजिक दिया है.
मोरया प्रोडक्शन हाउस के प्रल्हाद तावरे ,रविन्द्र हरपले और नवा निसर्ग प्रोडक्शन हाउस के किशोर खरात इस फ़िल्म को निर्मित कर रहे है और जितुभाई डी सोनी ,नवनाथ जाचक , विट्ठल घुगे, मारुति महानवर इस फ़िल्म के सहनिर्माता है. इस फ़िल्म की कहानी खूबसूरत पहाड़ी इलाकों से शुरू होती है . दरअसल फ़िल्म के स्ट्रगलर कलाकारों के ट्रिप पर ये फ़िल्म आधारित है .जो टूर्स के लिए पुने से गोवा जाते जाते आनेवाले अद्भुत अनुभव , रहस्यमयी घटनाएं और आगे आगे क्या क्या घटित होता है इसी बीच फ़िल्म की कहानी घूमती है . इस फ़िल्म में सस्पेंस के अलावा आपको रोमान्स का तड़का भी देखने को मिलेगा .
आगे बात करते हुए डायरेक्टर अमोल भगत ने कहा कि ‘ दिसंबर में 43 देशों में रिलीज़ होनेवाली ये फ़िल्म दर्शको को खूब पसंद आएगी और ये युवा निर्देशको के निर्देशन में इतने देशो में रिलीज होने वाली पहली फ़िल्म होगी.